BD Stock Market
Would you like to react to this message? Create an account in a few clicks or log in to continue.

कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी में क्या करें

Go down

कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी में क्या करें Empty कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी में क्या करें

Post  RaahiShah Tue Jul 03, 2012 4:05 pm

घरेलू बाजार में सोने की शुरुआत हल्की गिरावट जबकि चांदी की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है। एमसीएक्स पर सोना 0.20 फीसदी लुढ़ककर 29,610 रुपये के स्तर परह कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 52,233 रुपये के स्तर पर है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में अच्छी मजबूती देखी जा रही है।

एमसीएक्स पर आज कच्चे तेल की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 4,670 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर भी कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 84 डॉलर प्रति बैरल पर है।

बेस मेटल्स भी आज घरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। कॉपर में सबसे ज्यादा 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं एल्युमीनियम, निकेल, लेड और जिंक 25-30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एनसीडीईएक्स पर जौ अक्टूबर वायदा में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं हल्दी जुलाई और अगस्त वायदा में 1-1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। साथ ही आलू जुलाई-अगस्त वायदा भी 1 फीसदी तक टूटा है।

जानिए किन कमोडिटी में हैं कमाई के मौके- Commodity tips

RaahiShah

Posts : 204
Join date : 2012-02-13

http://www.capitalstars.com

Back to top Go down

Back to top


 
Permissions in this forum:
You cannot reply to topics in this forum